मोदी नीदरलैंड्स पहुंचे, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट, राजा विलियम-एलेक्जेंडर व रानी मैक्सिमा से मिलेंगे 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   27 Jun 2017 4:05 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी नीदरलैंड्स पहुंचे,  डच प्रधानमंत्री मार्क रूट, राजा विलियम-एलेक्जेंडर व रानी मैक्सिमा से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत नीदरलैंड्स पहुंचे।

एम्सटर्डम (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव के तहत मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अमेरिका का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। मोदी ने ट्वीट किया, "नीदरलैंड पहुंच चुका हूं। यह बेहद अहम दौरा है, जिसमें एक अहम मित्र के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे।"

मोदी द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ आधिकारिक बैठक करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। इस साल भारत तथा नीदरलैंड्स अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है।

राजा विलियम-एलेक्जेंडर तथा रानी मैक्सिमा।

मोदी नीदरलैंड्स की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगे। वह राजा विलियम-एलेक्जेंडर तथा रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करेंगे। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुखातिब होंगे, जो यूरोप में दूसरे सबसे बड़े भारतीय प्रवासी हैं।

मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले 23 जून को नई दिल्ली में जारी अपने बयान में कहा था, "मैं प्रधानमंत्री रूट से आतंकवाद रोधी तथा जलवायु परिवर्तन सहित अहम वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स यूरोपीय संघ में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और वैश्विक तौर पर पांचवां सबसे बड़ा निवेश साझीदार।

उन्होंने कहा, "जल व अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह व जहाजरानी जैसे क्षेत्रों में डच विशेषज्ञता हमारी विकास संबंधी जरूरतें पूरी करती हैं।"

                      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.