पाकिस्तान का दावा झूठा, संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सैनिक हताहत नहीं : सेना 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान का दावा झूठा, संघर्ष विराम उल्लंघन में  भारतीय सैनिक हताहत नहीं : सेना सीमा की चौकसी करता भारतीय सैनिक। फाइल फोटो

जम्मू (भाषा)। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दावे को झूठा करार देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के संघर्षविराम उल्लंघन में किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने से आज इनकार किया। सेना की 16वीं कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन में हमारा कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना का यह दावा पूरी तरह गलत है कि उसने पांच भारतीय सैनिकों को मार डाला और नियंत्रण रेखा पर भारतीय बंकरों को नष्ट कर दिया।'' पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने नियंत्रण रेखा पर तत्ता पानी इलाके में भारतीय सेना की ओर से ‘‘अकारण'' किए गए संघर्षविराम उल्लंघन का जवाब देते हुए पांच भारतीय सैनिकों को मार दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने भी बताया कि आज पुंछ सेक्टर में कस्बा शाहपुर में एक घर के पास मोर्टार फटने से एक महिला घायल हो गई। इसने कहा कि पाकिस्तानी सैनिक रिहायशी इलाकों और गांवों को मोर्टार से निशाना बना रहे हैं तथा गोले सीमा के काफी अंदर आकर गिर रहे हैं।

संबंधित खबर: सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए

वहीं, एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह नौ बजकर 20 मिनट से कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की तथा 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने कल भी नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और दोनों सेक्टरों में गोलीबारी जारी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.