बुधवार को राज्यसभा में तय होगा #GST बिल का भविष्य

अमित सिंहअमित सिंह   2 Aug 2016 5:30 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बुधवार को राज्यसभा में तय होगा #GST बिल का भविष्यबुधवार को राज्यसभा में तय होगा #GST बिल का भविष्य

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स यानि GST बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लंबे वक्त से अटके पड़े GST बिल को राज्य सभा में पास कराने के लिए लिस्ट किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि GST बिल को कांग्रेस के अलावा बाक़ी सभी अहम राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ''GST बिल को बुधवार को राज्य सभा में विचार और पारित कराने के लिये सूचीबद्ध किया गया है। हमने सभी राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा है। कुल मिलाकर माहौल विधेयक को पारित कराने के पक्ष में है।'' 

वित्त मंत्री अरुण जेटली की वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के साथ एक बार फिर बातचीत हुई। बातचीत में विधेयक पर विस्तृत चर्चा हुई ताकि इस महत्वपूर्ण विधेयक पर आमसहमति कायम की जा सके। जेटली ने मार्क्सतवादी पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद अनंत कुमार के साथ जेटली ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की। विधेयक के अहम मुद्दों में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को लेकर कल कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत का एक और दौर होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार सरकार पहले विधेयक को मंगलवार को ही राज्यसभा में लाने वाली थी लेकिन कांग्रेस ने इस पर सहमति नहीं जताई क्योंकि इस दिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का वाराणसी में रोडशो होना है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.