सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन मकरान की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
Sanjay Srivastava 6 Nov 2017 9:16 AM GMT

काहिरा (आईएएनएस)। सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन मकरान की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे ने सऊदी अरब के चैनल अल अरबिया के हवाले से बताया कि जिस समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय कई अधिकारियों को ले जाया जा रहा था।
प्रिंस मंसूर बिन मुक़रिन असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर थे और सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस मुक़रिन अल सऊद के बेटे थे।
दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इस दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Cairo Helicopter Crash काहिरा सऊदी अरब saudi arab सऊदी अरब प्रिंस मंसूर बिन मकरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना Saudi Arabia Prince Mansour bin Moqren Yemen border
Next Story
More Stories