मध्य प्रदेश के सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली मेट्रो को मिलेगी बिजली, जल्द होगा समझौता 

Nishant RanjanNishant Ranjan   15 April 2017 7:16 PM GMT

मध्य प्रदेश के सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली मेट्रो को मिलेगी बिजली, जल्द होगा समझौता gaonconnection

भोपाल (भाषा)। मध्यप्रदेश में लगने वाले 750 मेगावाट क्षमता के विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की बिजली दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) सहित तीन कंपनियों को बेची जायेगी। इसके लिये यहां 17 अप्रैल को समझौता किया जायेगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया, ‘‘डीएमआरसी सहित तीन कंपनियों के साथ बिजली बेचने का समझौता आगामी 17 अप्रैल को किया जायेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वैंकया नायडू भी मौजूद रहेंगे।'' उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के बराबर हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट (आरयूएमएस) रीवा जिले की गूढ़ तहसील में स्थापित किया जा रहा है। इस उपक्रम से बनने वाली बिजली डीएमआरसी द्वारा भी खरीदी जायेगी।

उन्होंने कहा कि आरयूएमएस प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली का 24 फीसद भाग डीएमआरसी को बेचा जायेगा शेष बिजली मध्यप्रदेश को दी जायेगी। श्रीवास्तव ने बताया कि रीवा जिले में बनने वाले 750 मेगावाट क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा संयंत्र में 250 मेगावाट क्षमता की तीन ईकाइयां होंगी तथा यह संयंत्र 18 माह में उत्पादन शुरू कर देगा।

1500 हेक्टयर जमीन पर होगा स्थापित

उन्होंने बताया कि 4500 करोड़ रुपये की लागत का यह संयंत्र रीवा जिले की गूढ़ तहसील के बंधवार इलाके में लगभग 1500 हेक्टयर जमीन पर स्थापित किया जा रहा है। खबरों के अनुसार फिलहाल विश्व का सबसे बड़ा 392 मेगावाट क्षमता का इवानपाह सौर उर्जा संयंत्र संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मोजावे रेगिस्तान में काम कर रहा है।


ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

madhya pradesh मध्यप्रदेश Delhi Metro मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान solar power plant Reewa District Goodh Tehsil Bigest Solar Power Plant Delhi Metro Rail Corportation DMRC केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वैंकया नायडू रीवा जिले की गूढ़ तहसील गूढ़ तहसील 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.