मिस्र में 3 माह के आपातकाल की घोषणा  

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   10 April 2017 11:18 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मिस्र में 3 माह के आपातकाल की घोषणा  मिस्र के राष्ट्रपति अब्दल फत्तह अल-सीसी।

काहिरा (आईएएनएस)। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दल फत्तह अल-सीसी ने देश के दो गिरजाघरों में हुए विस्फोटों के बाद रविवार को तीन माह के आपातकाल की घोषणा कर दी। गिरजाघरों में हुए विस्फोटों में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए।

मिस्र : चर्च में विस्फोट से 43 मरे, 100 घायल, IS ने ली जिम्मेदारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गरबिया प्रांत के तंता शहर में स्थित मार गिर्गिस गिरजाघर में हुए आतंकवादी विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए। इसके ठीक बाद तटीय प्रांत एलेक्जेंड्रिया के सेंट मार्क्‍स गिरजाघर में हुए आत्मघाती विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए।

अल-सीसी ने कहा, ''हमलों के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं। सभी कानूनी और संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद देश में तीन महीने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित की जा रही है।'' राष्ट्रपति ने मिस्र में आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए एक नए कानून के तहत एक सर्वोच्च परिषद गठित किए जाने की घोषणा भी की, जिसे अपना कार्य करने के लिए पर्याप्त शक्तियां प्रदान की गई हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.