चीन की पंसदीदा कैरी लाम हांगकांग की नई नेता चुनी गईं

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   26 March 2017 2:34 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चीन की पंसदीदा कैरी लाम  हांगकांग की नई नेता चुनी गईंचीन की पंसदीदा कैरी लाम।

हांगकांग (एएफपी)। चीन की पंसदीदा कैरी लाम को आज हांगकांग का नेता चुना गया। चीन के प्रति झुकाव रखने वाली समिति ने उनका चुनाव किया है हालांकि लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों को ढकोसला करार देते हुए नकार दिया है।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

देश में स्वतंत्र चुनाव की मांग के लिए ‘‘अम्ब्रैला मूवमेंट'' रैलियों के विफल होने के बाद शीर्ष नेतृत्व के लिए पहली बार चुनाव मुख्य कार्यकारी लीयुंग चुंग यिंग का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुआ है। लीयुंग के विरोधी उन्हें चीन के हाथों की कठपुतली मानते हैं जुलाई में वह पद से हट जाएंगे।

हॉंगकॉंग एक अर्ध स्वायत्त क्षेत्र है जिस पर ब्रिटेन द्वारा 1997 में चीन को वापस लौटाए जाने के बाद ‘‘एक देश दो सिस्टम'' समझौते के अंर्तगत शासन होता है लेकिन 20 वर्ष के बाद वहां इस बात पर घोर चिंता जताई जाती रही है कि चीन हॉंगकॉंग की रक्षा के लिए हुए समझौते का पालन नहीं कर रहा है। कुल 1194 सदस्यीय इस चुनाव समिति में से तीन चौथाई लोग चीन से हैंं।

विद्रोही लेजिस्लेटर नाथन लॉ ने कहा,‘‘ यह अभी भी चीन सरकार का ही चुनाव है।''

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.