कृषि क्षेत्रों पर काम करने के लिए दस सचिव समूह का गठन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि क्षेत्रों पर काम करने के लिए दस सचिव समूह का गठननरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। कृषि एवं सहायक क्षेत्रों पर दिए जा रहे प्रस्तुतीकरण से नाखुश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में सचिवों के समूह को निर्देश दिया है कि वे इस क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में अधिक प्रयास करें और प्रभावी समाधान लेकर सामने आएं। मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों पर काम करने के लिए 10 सचिवों के समूह गठित किए हैं। ज्यादातर समूहों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है।

सूत्रों के अनुसार कृषि एवं सहायक क्षेत्रों पर दिया रहा प्रस्तुतीकरण काफी लंबा था और इसमें क्षेत्र में सुधार लाने का कोई ठोस विचार नहीं था।

सूत्रों ने बताया, “प्रधानमंत्री प्रस्तुतीकरण से खुश नहीं थे। उन्होंने सचिवों के समूह को फिर से इस पर काम करने को कहा है।” सचिवों के समूह को अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रधानमंत्री के समक्ष कृषि क्षेत्र पर प्रस्तुतीकरण पांच जनवरी को दिया गया। इसमें कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, पॉल्टरी, उर्वरक, सिंचाई तथा ग्रामीण विकास से संबंधित 17-18 स्लाइड थीं।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.