जब पाकिस्तान की झांकी में दिख गया तिरंगे के साथ भारत का लाल क़िला

Anusha MishraAnusha Mishra   15 Jun 2017 9:00 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जब पाकिस्तान की झांकी में दिख गया तिरंगे के साथ भारत का लाल क़िलालाल क़िला

नई दिल्ली। मंगलवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के बीजिंग मुख्यालय में भारत और पाकिस्तान के एससीओ में शामिल होने पर एक पहला स्वागत समारोह रखा गया था। लेकिन पाकिस्तान को पहले ही समारोह में उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब पाकिस्तानी झांकी में लाहौर के शालीमार गार्डन की जगह तिरंगे के साथ भारत का लाल क़िला दिख गया।

दोनों भारतीय और पाकिस्तानी राजनयिकों ने आयोजकों को इस गलती के बारे में बताया। हालांकि एससीओ के अधिकारियों ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने झांकी दिखाने से पहले तस्वीरें दोबारा चेक नहीं की थीं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान का साथ में यह पहला कार्यक्रम है इसलिए ऐसी गलती हो गई।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस कार्यक्रम में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में नियुक्त भारतीय दूत विजय गोखले के साथ पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद और शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के अन्य सदस्य थे। इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, आज एससीओ मुख्यालय पर भारत और पाकिस्तान के झंडे फहराए जाएंगे और दोनों देश संगठन में अपने प्रवेश का शुभारंभ करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.