ट्रंप ‘राज’ में भारतीयों को फायदा, पाकिस्तानियों की इस वजह से बढ़ी मुश्किलें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ट्रंप ‘राज’ में भारतीयों को फायदा, पाकिस्तानियों की इस वजह से  बढ़ी मुश्किलेंअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित राष्ट्रों की सूची में पाकिस्तान का नाम नहीं होने के बावजूद अमेरिकी वीजा की संख्या में 40 फीसदी की कमी आई है। वहीं भारतीयों के लिए जारी होने वाले वीजा में बढ़ोत्तरी हुई है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा जारी इस नए आंकड़ें के अनुसार भारतीयों को सबसे ज्यादा अमेरिकी वीजा वर्ष के मार्च और अप्रैल में दिया गया, जो पिछले वर्ष के मासिक औसत की तुलना में 28 फीसद से ज्यादा है। वहीं, पाकिस्तानियों को मंजूर गैर आवर्जन वीजा में इस साल मार्च और अप्रैल के बीच 2016 के मासिक औसत की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आई है। आंकड़े जारी होने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ट्रंप प्रशासन की नीति के खिलाफ है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तानियों को अप्रैल 2017 में 3,925 व मार्च 2017 में 3,973 वीजा जारी किये गये हैं। जबकि, ओबामा प्रशासन में पिछले साल प्रति माह औसत 6,553 के साथ कुल 78,637 गैर आवर्जन वीजा जारी किये गए थे।

ये भी पढ़ें : क्या तीसरे विश्वयुद्ध का कारण बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

जबकि भारतीयों को इस साल अप्रैल में 87,049 वीजा व मार्च में 97,925 वीजा मंजूर किए गए। पिछले साल की तुलना में भारत के नागरिकों को औसतन 72,082 गैर आवर्जन वीजा मंजूर हुए थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.