भारतीय-अमेरिकी सांसद ने घृणा अपराध की घटनाओं पर की चर्चा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतीय-अमेरिकी सांसद ने घृणा अपराध की घटनाओं पर की चर्चाभारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट राजा कृष्णमूर्ति (43 वर्ष)।

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी कांग्रेस के भारतीय मूल के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिका में हिंदू, मुस्लिम, सिख और जैन समुदायों के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ घृणा, अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा की। जिन बातों पर चर्चा की गई उनमें सीएनएन के कार्यक्रम बीलीवर में हिंदुत्व को गलत तरीके से दिखाने पर कृष्णमूर्ति की कड़ी आपत्तियों के पीछे की वजहों, आव्रजन मुद्दों पर उनके निरंतर प्रयास और देश में बढ़ते घृणा अपराध से निपटने की दिशा में उनके कार्य शामिल हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि समुदाय के नेताओं ने देश में बढ़ते विद्वेष से उनके सामने आयी चुनौतियों और घृणा से प्रेरित हिंसा से बढ़ते डर के निजी अनुभव साझा किए। पहली बार डेमोक्रेटिक सांसद बने 43 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘हिंदू और मुस्लिम-अमेरिकियों ने मुझे बताया कि लोग उनके साथ बुरी तरह बात कर रहे हैं। हमें इस पर ध्यान देना होगा और एक समूह में इसकी बात करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि लोग सुरक्षित महसूस करें। लेकिन यह रातों रात नहीं हो सकता।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.