ईरान, फ्रांस ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ईरान, फ्रांस ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा कीसिरिया हमला।

तेहरान/पेरिस (आईएएनएस)। ईरान ने सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत इदलिब में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की जबकि फ्रांस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहरान कसेमी ने बुधवार को बयान जारी कर इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, ''हम किसी भी तरह के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''सीरियाई संकट में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने का यह पहला मामला नहीं है।''

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस तरह का घातक हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल ही कोई कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने इस घटना को 'युद्ध अपराध' करार दिया है। ओलांद ने मंगलवार को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, सीरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि सीरिया सेना की किसी भी तरह के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने में कोई भूमिका नहीं है।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.