नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड का इस्तीफा 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 May 2017 5:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड का इस्तीफा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड।

काठमांडो (भाषा)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपनी पार्टी और नेपाली कांग्रेस के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर बनी सहमति का सम्मान करते हुए आज इस्तीफा दे दिया। वह नौ महीने तक इस पद पर रहे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (62 वर्ष) ने देश के नाम संबोधन के दौरान अपने इस्तीफे का एलान किया। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल था। पिछले साल तीन अगस्त को नेपाली कांग्रेस के साथ सहमति बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सत्तारुढ़ दलों नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की पार्टी सीपीएन (माओवादी केंद्र) के बीच बनी सहमति के अनुसार प्रचंड शीर्ष पद से इस्तीफा देंगे, जिससे गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए एनसी अध्यक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा।

सहमति के अनुसार फरवरी 2018 में संसद के चुनाव होने तक दोनों दल बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे। प्रचंड को स्थानीय चुनावों तक पद पर बने रहना है और बाकी के दो चुनाव देउवा के नेतृत्व में होने हैं। नेपाल के लाखों नागरिकों ने दो दशक में पहली बार हुए स्थानीय चुनावों में 14 मई को मतदान किया था।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.