लंदन आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले मे मैनचेस्टर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लंदन आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले मे मैनचेस्टर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  मीडिया को आतंकी की जानकारी देते मैनचेस्टर के अधिकारी  

लंदन (भाषा) : पिछले दिनों मैनचेस्टर(लंदन) के एक पॉप कंसर्ट मे हुए बड़े आत्मघाती हमले में मैनचेस्टर पुलिस ने आज दो बड़ी गिरफ्तारियां की | मैनचेस्टर पुलिस ने इस आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले में आज दो और गिरफ्तारियों के साथ हिरासत में लिए गए संदिग्धों की संख्या 11 बताई | पिछले दिनों इस हमले में 22 लोग मारे गए थे |

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ,जीएमपी ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी अपराधों के संदेह में 20 और 22 साल के दो लोगों को पकडा गया है | पुलिस ने बताया कि आतंकवादी जांच में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो लोगों को बगैर किसी आरोप के रिहा कर दिया गया। पूछताछ के लिए अब 11 लोग हिरासत में हैं |

ये भी पढ़े......मैनचेस्टर में पॉप सिंगर एरियाना के कॉन्सर्ट में बम ब्लास्ट, 19 की मौत, 59 लोग घायल

गौरतलब है कि मैनचेस्टर एरेना में अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रांडे का शो खत्म होते ही सोमवार की रात आत्मघाती विस्फोट हुआ था | पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक को मॉस साइड और दूसरे को रशहोम से गिरफ्तार किया गया । माना जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में हमलावर के रिश्तेदार भी हैं | 34 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय लडके को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया |

मैनचेस्टर एरेना में अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रांडे का शो खत्म होते ही सोमवार की रात आत्मघाती विस्फोट के बाद की स्थिति

जांचकर्ताओं का मानना है कि मैनचेस्टर में जन्मा 22 वर्षीय आत्मघाती हमलावर सलमान आबेदी के तार एक आतंकवादी नेटवर्क से जुडे हुए हैं, और उनका ध्यान उसके नेटवर्क का पता लगाना है | आबेदी का परिवार मूल रुप से लीबिया से है |

खबरों के मुताबिक आबेदी ब्रिटेन की सुरक्षा सेवाओं के लिए जाना पहचाना नाम था, लेकिन लोगों को उससे होने वाला खतरा ‘‘जांच का विषय'' था | पुलिस ने कहा था कि उन्होंने हमले से जुडे नेटवर्क के बडे हिस्से का पता लगा लिया है |

ये भी पढ़े... मैनचेस्टर हमले से टूट गई हूं: एरियाना ग्रैंडे

मेट्रोपोलिटन पुलिस सर्विस में विशेष अभियानों के सहायक आयुक्त मार्क राउली ने कहा कि जांचकर्ताओं की जांच में ‘‘काफी प्रगति'' की है लेकिन अब भी कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की जानी है |

राउली ने कहा, ‘‘आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती है हालांकि पुलिस का मानना है कि उन्होंने इस नेटवर्क के बडे हिस्से का पता लगा लिया है | '' मैनचेस्टर हमले के बाद इस सप्ताहांत ब्रिटेन में होने वाले सैकडों कार्यक्रमों में सुरक्षा अब सशस्त्र पुलिस करेगी | वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रीय स्तर पर बढते खतरे के साथ लोगों को बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्हें चौकस रहने की सलाह दी जा रही है |

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.