हैकरों का दावा, नासा ने खोज निकाला है परग्रहवासियों का अस्तित्व 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हैकरों का दावा, नासा ने खोज निकाला है परग्रहवासियों का अस्तित्व नासा 

न्यूयार्क (आईएएनएस)। हैकरों और ऑनलाइन कार्यकर्ताओं के एक अज्ञात समूह ने दावा किया है कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परग्रहवासियों के अस्तित्व का पता लगा लिया है और जल्द ही वह इसकी घोषणा कर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हैकरों ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "नासा का कहना है कि परग्रहवासी आ रहे हैं।"

एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वाले शौकीनों द्वारा पूर्व में परग्रहवासियों का अस्तित्व होने संबंधित बयानों का हवाला दिया गया है और समय-समय पर धरती के विभिन्न हिस्सों में परग्रहवासियों एवं उड़न तश्तरियों के दिखाई पड़ने संबंधित सबूतों को पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में भारत की मदद से बने सलमा डैम पर तालिबानी हमला, 10 अफगान सैनिकों की मौत

वीडियो में कहा गया है, "यह सारे प्रमाण बताते हैं कि अंतरिक्ष में ऊपर कुछ घटित होने वाला है।"

वेबसाइट 'आरटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इन अज्ञात लोगों ने नासा द्वारा हाल में की गई कुछ खोजों के अलावा अप्रैल में अमेरिका की संसद को 'एडवांसेस इन द सर्च फॉर लाइफ' नामक शीर्षक पर नासा के एक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर ये दावे किए गए हैं।

नासा में विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने कहा, "नासा की हाल की प्रगतियां, जैसे शनि के उपग्रह एन्सेलैडस में हाइड्रोजन की खोज और बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा के समुद्रों से हबल टीमों के आशाजनक नतीजे, इस बात के संकेत हैं कि हम पहली बार परग्रहवासियों के अस्तित्व के प्रमाणों की खोज के पास हैं।"

ये भी पढ़ें- नेपाल में निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा होगी सील

जुर्बुचेन ने कहा, "परग्रहवासियों के अस्तित्व का प्रमाण खोजने के लिए पूरी दुनिया में चल रहे अन्वेषणों और अभियानों के मद्देनजर, हम इतिहास के सबसे गहन, अद्वितीय खोज के बेहद करीब हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.