देश में 100 से ज्यादा जिले हो चुके हैं खुले में शौच से मुक्त: प्रधानमंत्री मोदी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 March 2017 3:00 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश में 100 से ज्यादा जिले हो चुके हैं खुले में शौच से मुक्त: प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिवों से कहा कि वे सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा कर कमियां बताएं। 

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और देश के 100 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और 100 से ज्यादा जिले अब खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं।'' प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश में खुले में शौच से मुक्त तीन राज्य, 101 जिले और 1,67,226 गाँव हैं, घरों में कुल 3,48,79,320 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर 2014 को की थी। इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2019 तक खुले में शौच करने के चलन को खत्म करना है।

यह महत्वाकांक्षी अभियान दो श्रेणियों में बंटा हुआ है, ये श्रेणियां हैं- स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत अभियान (शहरी)।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.