अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर की भरपाई अगले साल हो जाएगी: पनगढ़िया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर की भरपाई अगले साल हो जाएगी: पनगढ़ियानीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया।

नई दिल्ली (भाषा)। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था पर कुछ असर होगा, लेकिन देश इस नुकसान की भरपाई वित्त वर्ष 2017-18 में कर लेगा।

पनगढ़िया ने एक टीवी चैनल पर कहा, ''जिस तिमाही में नोटबंदी का फैसला किया गया और संभवत: उसके बाद वाली तिमाही (यानी 2016-17 की अंतिम तिमाही) में हमें वृद्धि दर में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।' उन्होंने कहा, ''यह असर बहुत कम होगा और इसके बाद ही हम नये वित्त वर्ष 2017-18 में प्रवेश करेंगे जहां हम उक्त दो तिमाहियों के नुकसान की भरपाई कर लेंगे।''

क्या सरकार नोटबंदी के बाद बड़े प्रोत्साहन उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है, यह पूछे जाने पर पनगढ़िया ने कहा कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और हमें नोटबंदी के आर्थिक असर को देखना चाहिए।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.