पाकिस्तान: बम धमाके में 25 लोगों की मौत, संसद के डिप्टी चेयरमैन घायल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान: बम धमाके में 25 लोगों की मौत, संसद के डिप्टी चेयरमैन घायल अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मास्तुंग में पाकिस्तानी सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दूल गफूर हैदरी। 

कराची। अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मास्तुंग में पाकिस्तानी सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दूल गफूर हैदरी के काफिले को निशाना बनाकर शुक्रवार को आत्मघाती हमला किया गया। इसमें 25 लोगों की जान चली गई और 45 लोगों को जख्मी हो गए, जबकि मौलाना अब्दूल गफूर हैदरी इस धमाके में बाल-बाल बच गए। इसके साथ ही इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। सीरिया और इराक में सक्रिय इस संगठन की मौजूदगी को पाकिस्तानी अधिकारी लगातार खारिज करते रहे हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अनवर उल हक ने बताया कि हमला उस वक्त किया गया जब एक मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित कर हैदरी बाहर निकल रहे थे। जिस जगह विस्फोट हुआ वह प्रांतीय राजधानी क्वेटा से करीब 70 किलोमीटर दूर है। मास्तुंग के जनसंपर्क अधिकारी मलिक जिब्रान ने बताया कि 15 से अधिक घायलों की हालत नाजुक है।

मृतकों में सीनेट के निदेशक (स्टाफ) और हैदरी के दो सहायक भी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि हैदरी मामूली तौर पर घायल हुए हैं। उन्हें क्वेटा के कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कार को निशाना बनाकर हमला किया गया उसमें हैदरी मौजूद नहीं थे, लेकिन धमाके के कारण उनकी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा। समा टीवी को हैदरी ने बताया, मैं जिंदा हूं। अल्लाह ने मेरी जिंदगी बचाई। विस्फोट अचानक हुआ जिससे खिड़की के शीशे टूट कर मुझे लग गए। ड्राइवर और मेरे आगे बैठे अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.