प्रधानमंत्री हसीना तीस्ता संधि को लेकर आशावान, मोदी के संकल्प का हवाला दिया  

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   11 April 2017 10:01 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रधानमंत्री हसीना तीस्ता संधि को लेकर आशावान, मोदी के संकल्प का हवाला दिया   प्रधानमंत्री शेख हसीना।

ढाका (भाषा)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के साथ तीस्ता जल संधि पर जल्द हस्ताक्षर होने का विश्वास प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि कोई भी तीस्ता के जल प्रवाह को नहीं रोक सकता।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

हसीना ने कहा, ‘‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझौते पर हस्ताक्षर का संकल्प लिया है। हम हस्ताक्षर के लिए धैर्य के साथ प्रतीक्षा कर सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका यह भारत दौरा सफल और संतोषजनक रहा है। हसीना ने अपने आधिकारिक आवास ‘गणभवन' पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें पानी छोड़ना होगा, बारिश के समय उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा, इसलिए उनको भी और हमें भी इसको लेकर तरीके तलाशने होंगे।'' बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के आम प्रोटोकॉल से इतर मोदी के उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर आने से उनको ‘सुखद आश्चर्य' हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘जब विमान उतरा तो मुझे बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे पर हैं। यह वाकई सुखद आश्चर्य था।''

रक्षा सौदे के बारे में पूछे जाने पर हसीना ने कहा कि भारत के साथ जिस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है उसको लेकर सवाल खड़े करने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद रक्षा विभाग की मंत्री हूँ और सैन्य उपकरण बांग्लादेश की इच्छा पर लाए लाएंगे। जब तक मैं जिंदा हूं तब तक कोई राष्ट्र विरोधी समझौता नहीं हो सकता।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.