जानिए कौन है ‘मोश’ जिसे मोदी इतने प्यार से गले लगाए हुए हैं

Vineet BajpaiVineet Bajpai   6 July 2017 10:59 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जानिए कौन है ‘मोश’ जिसे मोदी इतने प्यार से गले लगाए हुए हैं‘मोश’ को गले लगाते नरेंद्र मोदी।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय इजरायल दौरे के दौरान कल मोश होल्त्ज़बर्ग से मिले और उसे प्यार से गले लगाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोश होल्त्ज़बर्ग आखिर है कौन? तो मैं आपको बता दूं कि 2008 में मुंबई में नैरिमन हाउस में आतंकवादियों ने मोशे के पिता राबी गेवरिल होल्ट्जबर्ग और मां रिवका होल्ट्ज़बर्ग की अन्य बंदियों के साथ हत्या कर दी थी। 26 नवंबर को जब आतंकी हमला हुआ था, उस समय मोश दो साल का था।

‘बेबी मोशे’ को बचाने वाली भारतीय महिला।

मोश को उस वक्त भारतीय महिला मिस सैम्युलसन ने आतंकियों से बचाया था जिसके बाद में मोशे के साथ इज़राइल लाया गया था। तब से वो वहीं काम करती हैं और वहीं इज़राइल में मोशे के पास रहती हैं। मोशे होल्टज़बर्ग अब दस साल का हो चुका है और अपने दादा-दादी के साथ इज़राइल में रहता है। भारतीय महिला मिस सैम्युलसन इज़राइल में काम करती हैं और साथ ही मोशे के लगातार संपर्क में रहती है। इज़राइली सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है और वहीं रहने की अनुमति दी हुई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.