हालिया हमले धूर्त शासनों को शह देने वालों के खिलाफ संदेशः व्हाइट हाउस

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हालिया हमले धूर्त शासनों को शह देने वालों के खिलाफ संदेशः व्हाइट हाउसव्हाइट हाउस

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विदेश नीति के सलाहकार ने कहा है कि सीरिया एवं अफगानिस्तान में हालिया हमलों का वास्तविक उदेश्य धूर्त शासनों को शह देने वालों को संदेश भेजना था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

व्हाइट हाउस के उप सहायक सेबेस्टियन गोरका के हवाले से ‘सीबीएस न्यूज' ने कहा, ‘‘जो कार्रवाई हमने की वह सिर्फ सीरिया के किसी वायुसेना अड्डे या अफगानिस्तान में गुफाओं के बारे में नहीं थी। अन्य देश, जिन्हें आप जानते ही हैं वे देश कौन हैं और उनकी कार्रवाइयों से पड़ने वाले असर को भी समझते हैं।'' गोरका ने कहा कि सीरिया एवं अफगानिस्तान में हालिया हमलों के पीछे मंशा दुनिया भर के इन धूर्त शासनों को को संदेश भेजना था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद बडा फैसला है। इसे भू-रणनीतिक और भूराजनैतिक तौर पर करना पड़ेगा, और याद रखें कि सीरिया और उत्तर कोरिया दोनों कोई ‘स्वतंत्र' देश नहीं है बल्कि वे शक्तिशाली देशों की सूबेदारी करते हैं।'' गोरका ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का धन्यवाद कि उनके कारण इन देशों को अपने भू-रणनीतिक गणनाओं को एक बार फिर देखना पड़ा और खुद से कुछ निश्चित सवाल करने पडे कि कौन प्रायोजक है और वे उन्हें कितना प्रायोजित करते हैं।'' बहरहाल उन्होंने उन देशों के नाम नहीं बताये जिन्हें ट्रम्प ने इन हमलों के जरिये निशाना बनाया था।

उन्होंने कहा कि उनकी शख्सियत में कोई बदलाव नहीं आया है. डोनाल्ड ट्रम्प वही शख्स हैं जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ओजपूर्ण भाषण दिया और दुनिया के बेहद ताकतवर शख्स बने।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.