भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे : नेतन्याहू

vineet bajpaivineet bajpai   18 Jan 2018 4:22 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे : नेतन्याहूइस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

मुंबई (भाषा)। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि भारत और इस्राइल के बीच साझेदारी कमाल दिखा रही है। साथ ही उन्होंने दिग्गज कारोबारियों से नवोन्मेष पर ध्यान देने को कहा। नेतन्याहू ने ताज होटल में जलपान के दौरान भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों से कहा कि भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे।

दिन के अपने पहले कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा, ''आज आपके और आपके इस्राइली समकक्षों के बीच मुलाकात का यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भवष्यि नवाचार रचने वालों का है। हम इस्राइल में भवष्यि का नर्मिाण कर रहे हैं, आप भारत में भवष्यि का नर्मिाण कर रहे हैं। एक साथ हो कर आप वहां ज्यादा जल्दी पहुंचोगे और काफी आगे पहुंचोगे।''

ये भी पढ़ें- भारत में इज़राइल की ‘कंप्यूटर काऊ’ दूध उत्पादन बढ़ाने में करेगी मदद

उन्होंने कहा, ''नवोन्मेष अपने आप नहीं होता। कुछ होता भी है। लेकिन इसे विकसित किया जा सकता है, इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। इसे हतोत्साहित भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का और मेरी अपनी सरकार का काम आपको प्रतस्पिर्धात्मक लाभ तथा नवोन्मेष की क्षमता को अवसर देना है।''

नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच साझेदारी कमाल कर रही हैं। यह मेरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गहरे मित्रवत रिश्ते के पहले चरण पर है। जलपान के दौरान मौजूद उद्योगपतियों में अजय पीरामल, राहुल बजाज, आदि गोदरेज, हर्ष गोयनका, आनंद महिन्द्रा, दिलीप सांघवी, अशोक हिंदुजा, अतुल पुंज और चंदा कोचर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को ये ख़ास तोहफा दे रहे हैं इजरायली पीएम नेतन्याहू

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.