बिगड़ते अमेरिकी-कनाडा रिश्तों के बीच ट्रंप ने त्रुदू को किया फोन    

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   26 April 2017 10:10 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिगड़ते अमेरिकी-कनाडा रिश्तों के बीच ट्रंप ने त्रुदू को किया फोन    डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लकड़ी और डेयरी व्यापार के मुद्दों को लेकर बिगड़ते रिश्तों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू से फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच कल हुई इस बातचीत को सौहार्दपूर्ण करार दिया।

उन्होंने बयान में कहा, दोनों नेताओं ने विस्कॉन्सिन, न्यूयॉर्क और विभिन्न स्थानों पर डेयरी व्यापार को लेकर बातचीत की। उन्होंने अमेरिका में आ रही लकड़ी पर भी बातचीत की। यह वार्ता बेहद सौहार्दपूर्ण रही।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के कनाडा से अमेरिका में निर्यात हो रही लकडी पर करीब एक अरब डॉलर का प्रतिकार शुल्क लगाने की जरुरत को रेखांकित करने के एक दिन बाद ट्रंप ने त्रुदू से बातचीत की। इस सप्ताह को अमेरिकी-कनाडा रिश्तों के लिए खराब करार देते हुए अमेरिकी वाणिज्य सचिव विल्बुर रोज ने कहा, यह सुचारू ढंग से मुक्त व्यापार समझौता करने का हमारा विचार नहीं है। ट्रंप ने दिन में पहले भी यह विश्वास दिलाया था कि इस कदम से कनाडा के साथ व्यापार युद्ध की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.