दुनिया के टॉप-50 नेताओं शुमार केजरीवाल, मोदी को नहीं मिली जगह
गाँव कनेक्शन 25 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
फॉर्चून मैग्जीन ने दुनिया के 50 महान नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल किया है। उन्हें 42वें नंबर पर रखा गया है। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को टॉप-50 नेताओं में शामिल नहीं किया गया है जबकि पिछली बार वो 5वें नंबर पर थे।
वेबसाइट पर मफलर लपेटे फोटो छपी
फॉर्चून मैगजीन की बेवसाइट पर उनकी मफलर लपेटे फोटो छपी है। तस्वीर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान की है। जब केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। उस समय उन्होंने मफलर लपेट रखा था।
ऑड-ईवन रहा मुख्य वजह
केजरीवाल को इस लिस्ट में जगह दिलाने में दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम का अहम योगदान रहा है जिसे दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए लागू किया गया था। फॉर्चून ने लिखा है, "जब उन्होंने ऑड-ईवन का फ़ॉर्मूला दिया था, तब कई लोगों को इसके कामयाब होने का शक था लेकिन इससे दिल्ली में वायु प्रदूषण में 13% की कमी दर्ज़ की गई।"
More Stories