दूसरे दिन भी प्रभावित रहा दुबई के लिए उड़ान परिचालन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दूसरे दिन भी प्रभावित रहा दुबई के लिए उड़ान परिचालनgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कल के हादसे के बाद रनवे न मिल पाने से दुबई के लिए उड़ान परिचालन दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। बुद्धवार को तिरवनंतपुरम से एमिरेट्स का एक विमान दुबई हवाईअड्डे के रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तुरंत बाद हवाईअड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था।

जहां बजट एयरलाइन्स- इंडिगो और स्पाइसजेट ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए अपनी सभी उड़ानें निरस्त कर दी हैं, वहीं एयर इंडिया और जेट एयरवेज ने अपने विमानों का रुख पास के हवाईअड्डों की तरफ कर दिया है।

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज ट्वीट करके कहा, ‘‘कल सुबह 7 बजे तक दुबई में केवल काफी बड़े विमानों को अनुमति रहेगी। एयर इंडिया शारजाह के रास्ते, जबकि जेट शारजाह और अबुधाबी के रास्ते अपने विमान ले जा रही हैं। वहीं इंडिगो, स्पाइसजेट ने आज उड़ानें निरस्त कर दीं।'' दुबई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि कल से 7 अगस्त को सुबह 7:30 बजे तक दुबई हवाईअड्डे से सीमित उड़ानों के परिचालन की अनुमति होगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.