एक चपरासी किसान से 13 गुना ज्य़ादा कमाता है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक चपरासी किसान से 13 गुना ज्य़ादा कमाता हैगाँव कनेक्शन

लखनऊ। इन दिनों प्रदेशभर के गाँवों में रात-दिन गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग चल रही है। थ्रेशिंग के बाद मिल रही गेहूं की उपज से किसान मायूस हैं। गेहूं की फसल पर तीन महीने की मेहनत के बाद हुई कमाई से 13 गुना ज्यादा तो एक चपरासी की कमाई होती है।

 किसान कन्हैया लाल के पास खुद का गोमती की तराई में एक एकड़ खेत है, बाकि बटाई पर लेकर खेती करते हैं। कन्हैया के खुद के एक एकड़ खेत में कम से कम 20 कुंतल गेहूं पैदा होता था, लेकिन इस बार कटाई में उन्हें सिर्फ 10 कुंतल गेहूं ही मिला है। 

लखनऊ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर उत्तर दिशा में बख्शी का तालाब तहसील के अकड़रिया कलां गाँव के किसान कन्हैया बताते हैं, “पिछले साल बारिश ने पकी फसल बर्बाद कर दी थी, इस बार सूखा मार गया। सिर्फ 10 कुंतल गेहूं हुआ है, जबकि होना कम से कम 20 चाहिए था”। वे बताते हैं कि 20-25 कुंतल गेहूं होते भी थे, लेकिन इधर दो सालों से सब बर्बाद हो रहा है। कन्हैया बताते हैं, “एक एकड़ में जुताई, बीज, सिंचाई व कटाई तक करीब 12 हजार रुपये खर्च हुए हैं। गेहूं का सरकारी मूल्य 1450 रुपये है, जबकि बाजार में 1300-1400 में बिक रहा है। अगर सरकारी रेट की भी बात करें तो 14,500 रुपये ही मिलेंगे। बचा क्या, वो आप खुद जोड़ लो।” 

कन्हैया स्वयं और उनकी पत्नी व बच्चे यानि तीन किसानों ने इस फसल पर मेहनत की थी। इस हिसाब से एक महीने की एक किसान सदस्य की कमाई महज़ 1611 रुपए बनती है।   

यानि एक गेहूं किसान की तीन महीने की कमाई करीब 1600 रुपए वहीं इन तीन महीनों में 150 रुपए की दिहाड़ी पर भी एक मजदूर की कमाई 13,500 रुपए आती है। किसान की कमाई से कई गुना ज्यादा। अगर एक चपरासी की 20,000 रु प्रति महीने की कमाई से तुलना करें, तो यह किसान की कमाई से 13 गुना ज्यादा है।

अब तो कन्हैया का हौसला भी पस्त होने लगा है। सिर पर बंधे अंगौछे से पसीने को पोछते हुए कन्हैया कहते हैं, “खेती नहीं करूंगा, मजदूरी करूंगा। आठ घंटे के 200 रुपये तो मिल जाते हैं।”

देश की उपज में 4-5 प्रतिशत की कमी

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा बताए गए आधिकारिक अनुमान के हिसाब से इस वर्ष भी देश में 9.2 से लेकर 9.3 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन होगा। उनके अनुसार उत्पाद लगभग 4-5 प्रतिशत घटेगा। हालांकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्यों में से एक यूपी में कटाई के बाद गेहूं की हालत बिगड़ी हुई है। 

रिपोर्टर-  अश्वनी व्दिवेदी/भास्कर त्रिपाठी

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.