एक हफ्ते में देश के 314 गाँवों में पहुंची बिजली

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक हफ्ते में देश के 314 गाँवों में पहुंची बिजलीGaon Connection

नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते में देश के और 314 गाँवों तक बिजली पहुंच गई है। उन्तीस फरवरी से छह मार्च के बीच देश के 314 गाँवों में विद्युतीकरण का काम पूरा किया गया, जिससे वर्ष 2015-16 में बिजली से रोशन होने वाले गाँवों की संख्या 6156 हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि अगले 1000 दिनों में देश के 18452 गांवों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अनुसार पिछले एक हफ्ते में 314 गाँवों तक बिजली पहुंचाई गई है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजे) के तहत पिछले सप्ताह (29 फरवरी से 06 मार्च, 2016) 314 गाँवों का विद्युतीकरण किया गया। इनमें से उत्तर प्रदेश के 93, ओडिशा के 41, असम के 40, छत्तीसगढ़ के 40, अरूणाचल प्रदेश के 31, झारखंड के 30, बिहार के 19, मध्य प्रदेश के 16 और राजस्थान के 04 गाँव शामिल हैं।

क्या है यह योजना 

केंद्र सरकार ने एक हजार दिन के भीतर देश के 18,452 गाँवों में विद्युतीकरण करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना को मिशन के रूप में लिया गया है और विद्युतीकरण के लिए 12 महीने के भीतर कार्य सूची की रणनीति बनाई गई है। इस कार्यक्रम को तय समय में पूरा करने तथा इस पर निगरानी रखने के लिए पूरे कार्यक्रम को 12 चरणों में बांटा गया है। इस विद्युतीकरण कार्यक्रम का ग्राम विद्युत अभियंता (जीवीए) हर महीने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हैं। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.