एक महिला ज़िला पंचायत अध्यक्ष की अजीबो गरीब मांग
गाँव कनेक्शन 16 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। ग्रामसभा भटगांव, ब्लॉक सरोजिनी नगर, लखनऊ में ट्रांसफर पाकर ग्राम पंचायत सचिव की पोस्ट पर आए अरविंद चौधरी वहां के लोगों को इस लिए खल गए गए, क्योंकि अरविंद दलित जाति के हैं। इस वजह से ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरोजनी यादव ने लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी को चिट्ठी लिखकर अरविंद को हटाने की मांग की है। यहां की ज्यादा जनसंख्या ओबीसी यानी सरकारी तौर पर पिछड़ी जाति की है।
अरविंद को हटाकर उनकी जगह पर किसी दूसरे ऐसे सचिव को नियुक्त करने का आग्रह किया गया है, जो ओबीसी या सामान्य जाती का हो, क्योंकि दलित अधिकारी के साथ यहां के लोगों को परेशानी होती है।
इस लेटर के अनुसार पहले एक लेटर लिखा गया। इसी साल 16 फरवरी को कि साहब दलित अधिकारी के साथ काम करने में यहां लोगों को दिक्कत हो रही है, जिससे अरविंद का तबादला हो गया और उसके बाद आलोक चौधरी ने पोस्ट संभाली। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों रही, उसके बाद फिर लेटर लिखा गया है 7 जून को कि आलोक को हटाकर पहले वाले सचिव नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को तैनात कर दें। आखिरी में ये भी लिखा है कि सरोजिनी नगर के विधायक भी इसके लिए सिफारिश कर चुके हैं।
More Stories