Loksabha Election: बनारस से अजय राय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी, गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट
गाँव कनेक्शन 25 April 2019 7:04 AM GMT

लखनऊ। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। वहीं गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को टिकट मिला है।
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha from Uttar Pradesh. pic.twitter.com/zyol8wPd06
— Congress (@INCIndia) April 25, 2019
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया। पार्टी ने अजय राय को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका वाराणसी से मोदी को चुनौती दे सकती हैं।
अजय राय 2014 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे तब उन्हें 581,022 मत मिला था। जबकि दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल थे जिन्हें 209,238 मत मिले थे। 75,614 मतों के साथ अजय राय तब तीसरे नंबर पर थे। इस बार आम आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार इस सीट से नहीं है।
Updating.....
More Stories