चुनाव नतीजों ने संदेश दिया है कि जनता मोदी के काम से खुश नहीं : राहुल गांधी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चुनाव नतीजों ने संदेश दिया है कि जनता मोदी के काम से खुश नहीं : राहुल गांधी

नयी दिल्ली(भाषा)। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस जनादेश से यह संकेत मिलते हैं कि मोदी के काम से देश की जनता खुश नहीं है।

उन्होंने तीनों राज्यों में पार्टी की जीत को किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की जीत करार दिया। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ''चुनाव के नतीजे आए। जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूँ। जहां हम हारे हैं और जो जीते हैं उनको हम बधाई देना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदार की है। अब हम जो विजन देने वाले हैं उन पर हम काम शुरू करेंगे।''

ये भी पढ़ें : चुनावी नतीजों पर त्वरित टिप्पणी : भाजपा का घर जला खुद के चिराग से

गांधी ने कहा, '' हमने भाजपा को हराया है। इन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने जो काम किया है उसके लिये हम धन्यवाद करते हैं, हम उनके काम को आगे ले जाना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह बहुत स्पष्ट है कि देश के लोगों में यह भावना है कि मोदी ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए। यह स्पष्ट सन्देश है कि मोदी और भाजपा जो कर रहे हैं उससे जनता खुश नहीं है।''

गांधी ने कहा कि अब जनता के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि नरेंद्र मोदी "भ्रष्ट'' हैं। उन्होंने कहा, ''युवाओं के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने रोजगार का जो वादा किया था, वो टूट गया है। किसानों में भी यही भावना है।"

ये भी पढ़ें : सिमट गया बीजेपी का कुनबा, जानिए कहां- कहां है बीजेपी और कांग्रेस की सरकार

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.