Lok Sabha Election: बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार तोड़ी
गाँव कनेक्शन 29 April 2019 5:36 AM GMT

लखनऊ। Loksabhs Election 2019 के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। आसनसोल में हुई झड़प में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच लाठियां चलने की भी खबर है।
लोकसभा चुनाव के चौथेउ चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। आसनसोल में गायक से नेता बने केंद्रीय मंत्री व भाजपा की प्रत्याशी मुनमुन सेन है।
#WATCH Clash between TMC workers and QRF and security personnel outside polling booth number 125-129 in Asansol, after disagreement erupted between BJP & CPI(M) workers after TMC workers insisted on polling despite absence of central forces. #WestBengal pic.twitter.com/wmTE97gY4i
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इस लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। झड़प में भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं ने उनकी कार का सीसा तोड़ा है। पुलिस ने लाठीचार्ज करके दोनों पार्टियों के समर्थकों को वहां से भगाया। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Updating....
More Stories