एनजीटी ने गंगा पर बुलायी सभी पक्षों की बैठक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एनजीटी ने गंगा पर बुलायी सभी पक्षों की बैठकgaonconnection, एनजीटी ने गंगा पर सभी पक्षों की बैठक बुलायी

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के तंत्र पर जोर देने के लिए हरिद्वार से कानपुर तक गंगा नदी की सफाई में शामिल सभी पक्षों की बैठक बुलायी है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि 20 मई को दोपहर एक बजे एनजीटी के कांफ्रेंस हॉल में बैठक होगी। पीठ ने कहा, ‘‘दलीलें सुनने के पहले हमारा विचार है कि अधिकरण के फैसले के लिए गंगा सफाई परियोजना के चरण एक (हरिद्वार से कानपुर) सेगमेंट-दो में शामिल सभी पक्षों के साथ एक अंतिम बैठक जरुरी है।''     

पीठ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रदेश के संबंधित अन्य सचिवों, उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल संस्थान के सीईओ और गंगा सफाई से प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर जुड़े लोक प्राधिकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

पीठ ने साथ ही कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, एमओईएफ के संबंधित संयुक्त सचिव, जल संसाधन मंत्रालय के संबंधित संयुक्त सचिव, एनजीटी के आदेश के तहत बनायी गयी प्रधान समिति के अध्यक्ष एवं विशेषज्ञ सदस्य और टेनरी, चीनी, पेपर, डिस्टिलरी और टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.