#स्वयं फेस्टिवल : गांव कनेक्शन के पत्रकारों ने खुद ही की चेरेटी की पहल, किया रक्तदान
Rishi Mishra 4 Dec 2016 3:00 PM GMT

लखनऊ। गांव कनेक्शन के कर्मचारियों ने चैरेटी बिगेंस फ्राम होम की अवधारणा का पालन करते हुए स्वयं फेस्टिवल के दौरान आयोजित किये गये ब्लड डोनेशन कैंप में अपनी सहभागिता की। फेस्टिवल के तीसरे दिन रविवार को सिविल अस्पताल में सुबह नौ बजे से शुरू किये गये रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता जुटे।
इनके दिये गये रक्त का इस्तेमाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों और घायलों को इलाज देने में किया जाएगा। लखनऊ में स्वयं फेस्टिवल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिविल अस्पताल की ओर से सहयोग किया गया।
यहां शुरुआत गांव कनेक्शन की ओर से आशीषदीप, भुवन सिंह और आस्था सिंह ने की। इसके बाद में धीरे धीरे ये संख्या बढ़ती गई। यहां रक्तदाताओं की काउंसलिंग के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि रक्तदान साल में दो से तीन बार जरूर करना चाहिये। इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि रक्त और तेजी से बढ़ता है। इसकी शुध्दता भी बढ़ जाती है।
More Stories