#स्वयं फेस्टिवल : बिग बी और विद्या बालन का बीड़ा दिव्यांग बच्चों ने उठाया
Devanshu Mani Tiwari 4 Dec 2016 4:36 PM GMT

दरख्शां कदीर सिद्दीकी
रायबरेली। अमिताभ बच्चन और विद्या बालन जैसे दिग्गज कलाकार तो यहां नहीं थे मगर गांव को स्वच्छमुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का जिम्मा दिव्यांग बच्चों ने उठाया। हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा। लौटा बोतल बन्द करो, शौचालय का प्रबन्ध करों जैसे नारों के साथ इन बच्चों ने गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को खुले में शौच के न सिर्फ नुकसान गिनाए बल्कि शौचालय इस्तेमाल के कई फायदें भी गिनाए। उन्होने गांव को साफ सुथरा रखने का ग्रामीणों को पाठ पढ़ाया और जागरूक किया। इन बच्चों का उत्साह देख गांववासी इनकी बात सुनने को मजबूर हो गए। और उन्होने खुले शौच न करने का प्रण लिया।
Next Story
More Stories