धूम-धाम से मनाया गया कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला
गाँव कनेक्शन 19 March 2017 4:08 PM GMT

राजीव शुक्ला, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
कानपुर। अंग्रेजों के शासन में कानपुर के हटिया बाजार में फहराए गए तिरंगे के दिन के 75 वर्ष बाद आज भी उसी दिन लोग धूम-धाम से होली खेलते हैं। कानपुर में लोग होली के दिन रंग खेले न खेले लेकिन अनुराधा नक्षत्र के दिन होली जरूर खेलते हैं।
गाँव कनेक्शन फाउंडेशन ने सरसैया घाट पर आयोजित होली गंगा मेला में आए लोगों का स्वागत किया और उन्हें अखबार के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि कैसे गाँव कनेक्शन अखबार के जरिए अपने गाँव की आवाज बन सकते हैं।
Next Story
More Stories