#स्वयंफेस्टिवल : दांतों का रखे ख्याल, दो बार करें ब्रश
Meenal Tingal 5 Dec 2016 12:40 PM GMT

लखनऊ। स्वयं फेस्टिवल के चौथे चिन्ह दिन मथुरा (वृंदावन) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सोमवार को बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के दन्त व स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को महत्व देते हुए शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। यह स्वास्थ्य चिकित्सा शिवर मथुरा (वृदांवन) स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित किया गया।
शिविर में लगभग 250 बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। मथुरा के नयति अस्पताल के दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीत कुमार ने बच्चों के दांतों का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद डॉ. कौर ने बच्चों को उनके दातों को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम दिशानिर्देश भी बच्चों को दिये।
More Stories