#स्वयंफेस्टिवल: अलाव चौपाल में गूंजी किसानों की समस्याएं
Rishi Mishra 5 Dec 2016 8:10 PM GMT

दिवांशु मणि तिवारी
रायबरेली। टेरा बरौला गांव से सटे बाकी गांवों में जहां घुप्प अँधेरा है। वहीं टेरा बरौला गांव के बीचों बीच 70 से ज़्यादा लोग गांव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल द्वारा आयोजित अलाव चौपाल में भाग लिया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं जैसे मनरेगा की विफलता, धान बिक्री में दिक्कत, नहरों की बदहाली और कोटेदारों की मनमानी की चर्चा हुई। इसी के बीच इन्ही समस्याओं पर आधारित एक कहानी भी सुनाई गई।
Next Story
More Stories