सिद्धार्थनगर : बाढ़ प्रभावित गाँवों में गाँव कनेक्शन ने मनाई दीपावली 

Deena NathDeena Nath   16 Oct 2017 7:29 PM GMT

सिद्धार्थनगर : बाढ़ प्रभावित गाँवों में गाँव कनेक्शन ने मनाई दीपावली गाँव कनेक्शन फाउंडेशन ने इस बार दीपावली गाँव में अभावग्रस्त लोगों के बीच मनाने का निर्णय लिया

सिद्धार्थनगर। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन ने इस बार दीपावली गाँव में अभावग्रस्त लोगों के बीच मनाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में आज जनपद के बाढ़ प्रभावित बढ़नी ब्लॉक के ग्राम खैरी शीतल प्रसाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण युवा समाज सेवा संघ के सहयोग से ग्रामीणों के बीच कपड़े, कॉपी, किताब, पेंसिल, बॉल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवा संघ के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने गाँव कनेक्शन के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से समाजसेवियों को सेवा का मौका मिलता है। अमीर-गरीब के बीच की दूरी मिटती है। लोगों को खुशी देना ही सच्ची दीपावली है। कार्यक्रम में 140 बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल व बॉल का उपहार दिया गया। जबकि 60 परिवारों को कपड़े भेंट किये गए।

Gaon connection foundation गाँव कनेक्शन फाउंडेशन सिद्धार्थनगर जिला gaon connection foundation cloth distribution 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.