बनारस : दीपावली से पहले उपहार पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी खुशी
Vinod Sharma 16 Oct 2017 6:34 PM GMT

वाराणसी। दीपावली के पहले गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के प्रयास से जब ग्रामीणों को कपड़े मिले तो उनके चेहरे पर खुशी आ गयी।
वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के अमरपट्टी गाँव में दीपावली के मौके पर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के बैनर तले गरीब महिलाओं और लड़कियों को कपड़े बांटे गए। बड़ी संख्या में पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने शुभकामना दी और फाउंडेशन के लोगों का आभार जताया।
इस बार दीपावली गाँव के साथियों के साथ कार्यक्रम के तहत गाँव फाउंडेशन के लोगों ने साड़ी, सलवार-सूट और बच्चों के कपड़े एकत्र किए। इसके बाद सोमवार को गाँव स्थित मां शीतला मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में भगत शम्भुनाथ यादव ने सैकड़ों महिलाओं को साड़ी और लड़कियों को सलवार-सूट दिए। कपड़े पाकर प्रसन्न महिलाओं ने कहा कि फाउंडेशन ने हम लोगों का ख्याल रखा। हम गरीबों के पास दुआ देने के अलावा कुछ नहीं है। गाँव फाउंडेशन की दीपावली बहुत अच्छी होगी। यही हम लोगों की दुआ है।
More Stories