फ़र्ज़ी विज्ञापनों से लखनऊ मेट्रो में नौकरी का झांसा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फ़र्ज़ी विज्ञापनों से लखनऊ मेट्रो में नौकरी का झांसागाँव कनेक्शन

लखनऊ। मेट्रो में अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक की सीधी भर्ती। वेतन 11-20 हज़ार रूपये, और रहना खाना फ्री। 

लखनऊ में चारबाग स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक दीवारों में चस्पा किए गए पोस्टर सभी का ध्यान खींच रहे हैं। 

इस पोस्टर पर एक नंबर दिया गया है, जिस पर कॉल करके पूरी प्रक्रिया को समझना होता है। जब गाँव कनेक्शन संवाददाता ने   7310183828 पर कॉल करके बात की तो फोन रिसीव करने वाले ने कहा, ''आप अपनी सभी मार्कशीट हमारी ईमेल आईडी lmrc0308@ पर भेजें।'' संवाददाता ने पूछा, ''क्या इसके लिए पैसे देने होंगे? तो फोन रिसीव करने वाले ने कहा, आपकी नौकरी टोकन ऑपरेटर पद पर लग सकती है, पहले आप डॉक्यूमेंट भेजें, इसके बाद कंपनी से आपको फोन आएगा। तब ही पैसे आदि की बात होगी।''

उधर, जब लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन के दफ्तर में जानकारी की गई, तो वहां दूसरे पदों की भर्तियों की तारीख तक निकल चुकी है। 

इस तरह के भ्रामक विज्ञापन बेरोजगार युवाओं को ठग रहे हैं। ऐसे ही मामले प्रदेश भर से लगातार आते रहते हैं। 

''मैंने पिछले वर्ष लखनऊ मेट्रो कार्पोरेशन का फार्म भरा था। एक सप्ताह पहले मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया कि आपका चयन मेट्रो में हो गया है। आप अपनी फोटो और मार्कशीट जमा करें। इसके बाद मैंने लखनऊ मेट्रो जाकर बात की, तो वहां रिसेप्शन पर बैठी महिला ने बताया कि आपके साथ ठगी करने की कोशिश की गई है।'' सुल्तानपुर के बढ़इयावीर में रहने वाले सौरभ तिवारी बताते हैं।

लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन ने पिछले माह सीनियर सेक्शन मैनेजर और स्टेशन कंट्रोलर के कुल 297 पदों पर भर्तियां जारी की थीं। इसके लिए एक फरवरी 2016 तक लखनऊ मेट्रो कार्पोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके फार्म को भरा जाना था। इसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट से भर्तियां की जानी हैं।

लखनऊ मेट्रो कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ''भर्तियां ऑनलाइन हो रही हैं। एलएमआरसी डॉट कॉम वेबसाइट पर सारी भर्तियां हैं। अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है तो वह संबंधित के खिलाफ कोर्ट जा सकता है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.