गाँवों में बिजली, जीरो बटा सन्नाटा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँवों में बिजली, जीरो बटा सन्नाटाgaonconnection

बछरावां (रायबरेली)। रायबरेली ज़िले के बछरावां ब्लॉक में शिवगढ़ मार्ग स्थित रानीखेड़ा कस्बे में लोगों की राते बिजली न आने से अंधेरे में कट रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली का रोस्टर बदल जाने से गाँवों में रात की बिजली काटी जा रही है।

रानी खेड़ा गाँव के राजू सिंह (50 वर्ष) बताते हैं, '' गाँव को अभी तक दो शिफ्ट में (दिन और रात) बिजली मिलती थी, लेकिन अब सिर्फ दिन में ही बिजली आती है। सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे बिजली आती है।''

ज़िले के गाँवों में बिजली की ख़राब हालत के बारे में ज़िले के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जेपी कौशल बताते हैं, "नए रोस्टर के हिसाब से गाँवों को रात में बिजली नहीं मिलेगी। हमें पावर कॉर्पोरेशन से आगे, जो भी रोस्टर मिलेगा, उस आधार पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।''

रात में गाँव के लोगों को अंधेरे में ही रहना पड़ता है। नए रोस्टर के बाद अब इस क्षेत्र के लोगों को रात में बिजली नहीं मिलती है। यही हाल आसपास के दूसरे गाँवों का भी है।

रिपोर्टर- लोकेश मंडल शुक्ला

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बछरावां (रायबरेली)

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.