बजट 2016: क्या हुआ महंगा
अमित सिंह 29 Feb 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। इस साल केंद्र सरकार ने आम आदमी की जेब काटने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने इस साल बजट में कुछ एक चीज़ों को छोड़ दें तो आम आदमी की जेब पर कैंची चलाने की पूरी तैयारी कर ली है।
इनकी कीमतों में इज़ाफ़ा
-सोने के गहने और ब्रांडेड कपड़े महंगे
-रेस्टोरेंट में खाना महंगा
-सिनेमा और केबल महंगा
-हवाई और रेल टिकट महंगा
-ब्यूटी पार्लर जाना महंगा
-सभी तंबाकू उत्पाद महंगे हुए
-सिगरेट महंगी, सिगार महंगा
-बीमा पॉलिसी महंगी
-जिम जाना महंगा
-10 लाख से ज्यादा की कार महंगी
-एसयूवी कारों पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ा
-डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा
- हर तरह की गाड़ियां महंगी हुईं
-बैटरी कारों को छोड़कर सभी कारें महंगी हुईं
-पेट्रोल-सीएनजी पर उपकर बढ़ा
-अमीरों पर सरचार्ज 12 से बढ़कर 15%
-1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा
More Stories