निजी कंपनी ने सेना के लिए तैयार की अनोखी ड्रेस

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
निजी कंपनी ने सेना के लिए तैयार की अनोखी ड्रेससेना की अनोखी ड्रेस की जानकारी देते एक्सपर्ट। 

अभिषेक सिंह चौहान, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में एक निजी कंपनी ने सेना के लिए एक ऐसी ड्रेस तैयार की है, जिसे पहनने के बाद मच्छर और दूसरे कीड़े सैनिकों के पास नहीं आएंगे। सेना में इस खास ड्रेस का ट्रायल भी हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मच्छरों से बचाने वाली इस खास ड्रेस की सप्लाई सैनिकों के लिए हो सकती है। साथ ही आम लोगों के लिए भी इस ड्रेस को बाजार मे लाया जा सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

शाहजहांपुर की जी सर्जिवियर कंपनी ने मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों और उससे होने वाले नुकसान को देखते हुए विदेश से एक खास फैबरिक का कपड़ा आयात किया है, जिससे कंपनी ने सीट, स्लीपिंग बैग और एक खास सूट तैयार किया है। जिसे पहने के बाद कोई भी मच्छर या दूसरे कीट हमला नहीं कर सकते हैं।

जी सर्जिवियर कंपनी के चेयरमैन घन श्याम दास अग्रवाल ने बताया, ‘अब सबसे ज्यादा बिमारी मच्छरों के काटने से होती है। सबसे ज्यादा परेशानी सेना के जवानों को होती है। जो बेहद दुर्गम और जंगलों में रहते हैं। उनकी कंपनी ने जवानों के लिए मच्छरों से बचने के लिए एक ड्रेस तैयार की है।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.