सीतापुर के कई गाँवों में नहीं जल निकासी की व्यवस्था
Harshit Kushwaha 29 May 2017 9:51 PM GMT

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
मझिगवां (सीतापुर)। पेयजल की असुविधा को दूर करने के लिए सरकारी हैंडपम्प तो लगवा दिए गए हैं, लेकिन कई गाँवों मे उनके जल निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सीतापुर मुख्यालय से 84 किलोमीटर दूर स्थित रामपुर मथुरा ब्लाक में स्थित कुशवाहा नगर गाँव नाली और हैंडपम्प जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां तक कि कुछ सरकारी विद्यालयों में भी हैंडपम्प के पानी के लिए नालियां नहीं बनी। सड़क के किनारे हैंडपम्प तो लगा हुआ है, परन्तु जल निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, और इसका अंजाम यह है कि नल का सारा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे मच्छर, मक्खी आदि कीट भी पैदा होते हैं, जो बीमारियों को जन्म देते हैं।’’
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories