सड़क न बनने से परेशान एक ग्रामीण का खत
गाँव कनेक्शन 17 April 2018 4:00 PM GMT

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भनेड़ा गांव के जितेंद्र कुमार के गांव में सड़क नहीं है। गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। अधिकारियों से गुहार से लेकर फेसबुक तक वो मुहिम चला रहे हैं। गांव कनेक्शन उनकी चिट्टी ज्यों कि त्यों प्रकाशित कर रहा है।
श्रीमान जी नमस्कार,
मेरा नाम जितेंद्र कुमार है और भनेड़ा खुर्द तहसील लोनी गाजियाबाद का निवासी हूं।
महोदय जी, हमारे गांव का भनेड़ा खुर्द रिस्तल मार्ग जो लगभग 30 साल से नहीं बना है और जर्जर हालत में है यह मार्ग गाजियाबाद से रिस्तल महमूदपुर सिरौरा गढ़ी नवादा चिरौडी बागपत बड़ौत को जोड़ता है और लोकप्रिय है। 3 गांव राजपुर रिस्तल महमूद पुर अंतिम संस्कार के लिए भनेड़ा खुर्द के शमशान घाट पर निर्भर करते हैं और मजबूरन गन्दे पानी से होकर निकल रहे हैं।
आपको बता दूं हमारे गांव में अशिष्ट जल की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है और अशिष्ट जल हमेशा सड़कों पर भरा रहता है जिसके कारण गांव में गंभीर बिमारियां फैल रही है और सड़क तालाब बन गयी है जन अपेक्षित कार्य को नजरंदाज किया जा रहा है जन सुनवाई पर कोई कार्यवाही नहीं होती है और निस्तारित कर दी जाती है बिना किसी समाधान के।
कृपया आप हमारी सहायता करें।
धन्यवाद
जितेंद्र कुमार
9871416306
More Stories