बिजली की चोरी रोकने में अब प्रधान करेंगे सहयोग
गाँव कनेक्शन 8 Nov 2016 6:17 PM GMT

रिपोर्टर- वीरभान सिंह
मैनपुरी। देहात क्षेत्रों में बिजली की चोरी रोकने में अब ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। प्रधानों के मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर उनसे गाँव में ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन कराने की अपील की जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग अब जिले के ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर एकत्र करने में लगा हुआ है।
विभाग अब ग्राम प्रधानों की मदद लेगा। इसके लिए जिले की सभी 503 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के मोबाइल नंबर एकत्र कराए जा रहे हैं। प्रधानों के मोबाइल पर विभाग द्वारा एसमएस भेजकर उनसे अपील की जाएगी कि वे ग्रामीणों को कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करें।एके पांडेय, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण विभाग
शासन एवं प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली की चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है। हाल यह है कि ग्रामीण सीधे ट्रांसफारमरों पर ही कटिया डालकर उपकरणों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे सभी गाँवों में बजाय छापेमार अभियान चलाने के अब बिजली विभाग द्वारा आपसी सहयोग से काम लिया जाएगा।
Next Story
More Stories