फैजाबाद में शराब की दुकान हटाए जाने के लिए सड़क पर फूटा महिलाओं का आक्रोश

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फैजाबाद में शराब की दुकान हटाए जाने के लिए सड़क पर फूटा महिलाओं का आक्रोशमहिलाओं काे समझाते पुलिस कर्मी।

रबीश कुमार (स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट)

फैजाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हाईवे पर मौजूद शराब की दुकानों को हटाया जा रहा है। ऐसे में जब फैजाबाद के कुमारगंज हाईवे पर बनी एक शराब की दुकान को हटाकर पास के एक गाँव में खोल दिया गया, तो गाँव की महिलाओं ने इसका कड़ा विरोध किया, जिससे स्थानीय थानाध्यक्ष को गाँव आकर महिलाओं को शांत करवाना पड़ा।

फैजाबाद जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी पर स्थित फैजाबाद-रायबरेली रोड पर कुमारगंज चौराहे के पास शराब की दुकान को हटाकर दुकान को मुख्यरोड से करीब 500 मीटर की दूरी पर कुमारगंज गाँव में खोल दिया गया। इससे सैकड़ों की संख्या में गाँव की महिलाओं ने ठेके को गाँव से हटाए जाने के लिए रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। शराब के ठेके को बंद कराने में जुटी शीतला देवी ( 49 वर्ष) ने बताया,'' शराब की दुकान को गाँव से हटाया जाए। शराब की दुकान से पूरे इलाके का माहौल खराब होगा और यहां रहने वाली महिलाओं को असुरक्षा महसूस होगी।इसलिए हम महिलाओं ने यह तय किया है कि शराब के ठेके को गाँव में नहीं चलने देंगे।''

महिलाओं के विरोध की सुचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुमारगंज सुनील सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझा कर शांत करवाया। सुनील सिंह ने बताया,'' महिलाओं ने शराब के ठेके को गाँव से बाहर करने के लिए कहा है। मामले की तफ्तीश जारी है।''

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.