तस्वीरों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की फसलें
अभिषेक वर्मा 11 Jan 2016 5:30 AM GMT

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाना तो जाता है गन्ने की खेती के लिये मगर गन्ने के साथ-साथ यहां गाजर और गोभी की फसल भी अच्छी मात्रा में होने लगी है।
मेरठ ज़िले के भूपगढ़ी गाँव में मिल पर ले जाने के लिये गन्ना ट्रक पर लादते मज़दूर।
शामली ज़िले में पानीपत मार्ग पर घने कोहरे के बीच गन्ना ले जाता किसान।
मेरठ ज़िले के पेपला गाँव में मशीन से गाजर की धुलाई करते मजदूर।
गाजर धुलने के बाद उसकी छंटाई करतीं महिला मजदूर।
मेरठ ज़िले के भूपगढ़ी गाँव में बन्दगोभी काटता किसान।
भूपगढ़ी गाँव में बन्द गोभी कटाने के बाद बोरी में भर कर मंडी ले जाने की तैयारी करते किसान।
शामली ज़िले के भैसवाल गाँव में पशुओं के लिए चारा कटती महिला।
शामली ज़िले के जलालपुर गाँव में लहलहाती सरसों की फसल।
Next Story
More Stories