देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मास्क से लेकर वैक्सीनेसन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 26 अप्रैल को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है।
6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवाक्सिन
डीसीजीआई ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (Covaxin) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी।
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को
‘Restricted Use in Emergency Situations’ की मंज़ूरी दी है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022
5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
डीसीजीआई ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के आपात इस्तेमाल की मजूरी दे दी है।
12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए ZycovD की मंजूरी मिली
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है।
भारत में कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 15,636 है, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,483 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 187.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।