Gaon Connection Logo

गाँवों में सिर चढ़कर बोल रही क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी

विराट कोहली हों, या फिर मोहम्मद शामी गाँवों में किसी से भी पूछ लीजिए इनके बारे में सब बता देगा, तभी तो गाँवों में लोगों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच का इंतज़ार है।
#cricket

गाँव की चौपाल से लेकर चाचा की चाय की दुकान तक, खेत की मेड़ से लेकर चाची की रसोई तक इन दिनों सिर्फ एक चीज ही चल रही है, वो है क्रिकेट वर्ल्ड कप..

विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे नाम तो रटे हुए हैं, किसने कितने रन बनाए और कितने विकेट लिए यहाँ सब पता है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां ब्लॉक के कच्छगाँव गाँव के 16 साल के निशित सिंह ने एक भी मैच नहीं छोड़ा है। उनके घर के सामने नीम के पेड़ के चबूतरे पर तो उनके साथी आ जाते हैं, फिर वहीं पर चौक्के-छक्कों पर शोर मचता है।

निशित बताते हैं, “जिस दिन मैच होता है, उस दिन तो स्कूल से जल्दी घर पहुँचते हैं, क्योंकि स्कूल में फोन ले जाना एलाऊ नहीं है तो घर आते ही सीधे फोन ही उठाते हैं। अच्छा है फाइनल के दिन संडे है, नहीं तो छुट्टी लेनी पड़ती।”

ये सिर्फ निशित या गाँव में नहीं है, इन दिनों क्रिकेट की खुमारी क्या गाँव, क्या शहर हर जगह सिर चढ़कर बोल रही है।

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप किसी महापर्व से कम नहीं होता है, और इसी समय बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व की धूम भी है।

कच्छ गाँव से करीब 550 किमी दूर बिहार के औरंगाबाद ज़िले के हसपुरा ब्लॉक के कैथी बनकट गाँव के मारुत नंदन भी क्रिकेट के दिवाने हैं। अब उनके सामने दिक्कत ये है कि जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच ही उसी समय छठ महापर्व का संध्या अर्घ्य का भी समय है।

मारुत नंदन गाँव कनेक्शन से बताते हैं, “एक भी मैच नहीं छोड़ा है तो फाइनल कैसे छोड़ सकते हैं, लेकिन जिस समय मैच हो रहा होगा, वही पूजा का भी समय है तो कुछ तो जुगाड़ निकालना ही पड़ेगा।”

इस बार भारत में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप हो रहा है तो क्रिकेट के चाहने वाले कुछ ज़्यादा ही उत्साहित हैं। इंडियन टीम ने भी अपने फैन्स का मान रखा और सारे मैच जीतती गई है।

फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र देव स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हराकर फाइनल में पहुँची हैं तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुमन गिल, श्रेयस अय्यर, के. एल राहुल के बैटिंग उन पर सर चढ़ कर बोल रही है, वहीं बॉलिंग में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवीद्र जडेजा के भी जबर्दस्त फैन बने हुए हैं। इस विश्व कप में इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।

भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँचते ही जहाँ देश भर के लोग उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर हरदोई ज़िले के टोंडरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फ़ैज़ुल्लापुर के बच्चों ने फाइनल जीतने के लिए भगवान की पूजा की और जीत के लिए प्रार्थना की।

यूपी के बाराबंकी ज़िले के जमवासी गाँव की सुमित्रा वैसे तो क्रिकेट की फैन नहीं हैं, लेकिन क्रिकेटर और क्रिकेट के बारे में जानती हैं। खेत के मेड़ बैठी कत्थई-पीली साड़ी पहनी सुमित्रा से जब क्रिकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े उत्साह में कहा, “अब हर जगह मैच चल रहा है तो देखेंगे ही अब तो लड़कियाँ भी शौक से मैच देखती हैं। सचिन और विराट को जानते हैं। टीवी चलता है तो सब लोग देखते हैं तो हमहू देख लिया करते हैं।”

भारत की क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें भारत को जीत हासिल हुई थी। और अब आखिरी मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, जो इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा।

भारत के विश्व कप के फाइनल में पहुँचने के बाद हर एक क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शामी का मुरीद हो चुका है। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके मोहम्मद शामी से यह उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल में भी अपना जलवा दिखाएँगे।

शामी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका कर हीरो बने शमी के सम्मान में योगी सरकार उनके गाँव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाएगी। 

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...